Monday, 4 September 2017

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल (कोलार) बीजेपी कार्यसमिति घोषित

 डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल (कोलार) बीजेपी कार्यसमिति घोषित

 भारतीय जनता पार्टी भोपाल जिला अध्यक्ष एवं विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने 8 मंडलों की कार्यसमिति घोषित कर दी है।
                डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल (कोलार)बरखेडी मंडलइन्द्रपुरी मंडलअवधपुरी मंडलसाकेत मंडलअयोध्या मंडलसंत हिरदाराम मंडल तथा गांधीनगर मंडल की कार्यसमिति में कार्यकर्ताओं को प्रमुख जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
            सुरेन्द्रनाथ सिंह ने कार्यकर्ताओं से आशा व्यक्त की है कि पार्टी संगठन की रीति नीति और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता को अवगत कराएं। जिससे आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में प्राणपण से जुट जाए।

डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मंडल (कोलार) कार्यसमिति घोषित सूचि देखे 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +