Tuesday, 22 August 2017

राज्य मंत्री सारंग ने एकतापुरी कॉलोनी में बहनों से राखी बंधवाई

राज्य मंत्री सारंग ने एकतापुरी कॉलोनी में बहनों से राखी बंधवाई


सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  विश्वास सारंग ने आज वार्ड-38, एकतापुरी कॉलोनी पहुँचकर बहनों से राखी बंधवाई।

एकतापुरी कॉलोनी में आयोजित रक्षाबंधन महोत्सव में बड़ी संख्या में बहनें मौजूद थीं। आयोजकों ने राज्य मंत्री  सारंग को बग्घी में बैठाकर कॉलोनी के मैदान में घुमाया। इनके साथ  सारंग भी थीं।  सारंग ने बहनों और नागरिकों का अभिवादन किया। पार्षद  हेमराज कुशवाह,  प्रताप गुर्जर,  विमलेश ठाकुर,  मालती राय,  कपिल जायसवाल,  जीतू मलोठिया और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +