मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक
प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में वर्ष 2016 की तुलना में 5 प्रतिशत की कमी और मृत्यु की संख्या में 4 प्रतिशत की कमी हुई है। यह जानकारी आज मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक में दी गयी। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव गृह के.के. सिंह ने की।
9 ट्रामा सेंटर भवन का काम प्रगति पर
बैठक में बताया गया कि प्रदेश में 32 ट्रामा सेंटर क्रियाशील हैं और 9 ट्रामा सेंटर के भवन का काम प्रगति पर है। इस वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में जनवरी से जून की समयावधि में 2426 व्यक्तियों के बड़े ऑपरेशन और 9279 दुर्घटनाग्रस्त व्यक्तियों के छोटे ऑपरेशन किये गये।
200 से अधिक ब्लेक स्पॉट सुधरे
बताया गया कि एमपीआरडीसी द्वारा 200 से अधिक ब्लेक स्पॉट को सुधारा गया है। एनएचएआई ने 7 लांग टर्म वाले ब्लेक स्पॉट में से 5 पूर्ण किये हैं। सभी शॉर्ट टर्म वाले ब्लेक स्पॉट को सुधारा गया है।
जिलों में सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक नियमित हो
बैठक में निर्देश दिये गये कि जिलों में सड़क सुरक्षा क्रियान्वयन समिति की बैठक नियमित हो। रोड सेफ्टी ऑडिट जरूर करवाया जाये। ब्लेक स्पॉट का चयन थाना प्रभारी के साथ कार्यपालन यंत्री मुआयना कर करें। दो पहिया वाहन चालकों की सुरक्षा की दृष्टि से चलाये गये हेलमेट चेकिंग अभियान की जानकारी भी प्रस्तुत करें।
बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन एस.एन. मिश्रा, परिवहन आयुक्त शैलेन्द्र वास्तव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, सचिव लोक निर्माण सी.पी. अग्रवाल और सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कवीन्द्र कियावत उपस्थित थे।
No comments:
Write comments