Friday, 18 August 2017

राज्यपाल द्वारा राजभवन में आईटी कक्ष का उदघाटन

राज्यपाल द्वारा राजभवन में आईटी कक्ष का उदघाटन


राज्यपाल  ओम प्रकाश कोहली ने आज राजभवन सचिवालय में नवनिर्मित सूचना एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र (आई टी कक्ष) का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ एम मोहनराव, एनआईसी के उप-महानिदेशक एवं राज्य सूचना अधिकारी  आर.आर.राणे, तकनीकी निदेशक  ए.एन.सिद्दीकी तथा राजभवन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

एनआईसी के सहयोग से स्थापित इस सेन्टर में संबंधित विशेषाधिकार कार्य जैसे लेटर मानिटरिंग सिस्टम, आमंत्रण एवं शुभकामनाएँ, आईएफएमआई एस(IFMIS) तथा राजभवन से संबंधित उपयोगी साफ्टवेयर विकसित किये जायेंगे। आईटी केन्द्र में एनआईसी प्रभारी वैज्ञानिक  जितेन्द्र पाराशर के मार्गदर्शन में राजभवन के अधिकारियों और कर्मचारियों को दक्षता प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अतिरिक्त ई-आफिस, लाइब्रेरी आटोमेशन, आवश्यकतानुसार एडवांस कम्पयूटर प्रशिक्षण देने की योजना है। वीडियो कांफ्रेंसिंग, आफिस ऑटोमेशन, ई-गवर्नेंस, के साथ राजभवन की वेबसाइट को अद्यतन करने, जैसे कार्य शामिल हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +