Thursday, 20 July 2017

भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर की महिला विश्व कप सेमीफाइनल में यादगार पारी


भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर की  महिला विश्व कप सेमीफाइनल में यादगार पारी

 

भारतीय बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने विश्व नंबर.1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला विश्व कप सेमीफाइनल में यादगार पारी को अंजाम दिया है। भारत ने इस मैच में 35 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन हरमनप्रीत ने इसके बाद ऐसी बल्लेबाजी की, कि भारत का स्कोर चार विकेट पर 281 रन तक जा पहुंचा। हरमनप्रीत ने 115 गेंदों पर नाबाद 171 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 20 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। इस दौरान हरमनप्रीत का स्ट्राइक रेट 148.69 रहा।

ये महिला वनडे क्रिकेट में अब तक की पांचवीं सबसे बड़ी वनडे पारी है। जबकि भारतीय महिला वनडे इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी है। ये हैं महिला वनडे क्रिकेट की 5 सबसे बड़ी पारियां..

1. बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया)- नाबाद 229 रन (1997)

2. दीप्ति शर्मा (भारत)- 188 रन (2017)

3. चमारी अटापट्टू (श्रीलंका)- नाबाद 178 (2017)

4. चार्लोट एडवर्ड्स (इंग्लैंड)- नाबाद 173 (1997)

5. हरमनप्रीत कौर (भारत)- नाबाद 171 (2017)

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +