Thursday, 20 July 2017

रिलायंस जियो के आने भारती एयरटेल को हुआ भारी नुकसान

रिलायंस जियो के आने  भारती एयरटेल को हुआ भारी नुकसान

देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल का कहना है कि रिलायंस जियो के आने के बाद से उसे हर तिमाही में करीब 550 करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। कंपनी ने गुरुवार को दावा किया कि जियो के नेटवर्क से होने वाली कॉल्स की सुनामी के चलते उसे यह नुकसान हो रहा है। सुनील भारती के नेतृत्व वाले एयरटेल ने कहा कि प्रतिद्वंद्वी कंपनी के नेटवर्क से ओरिजिनेट वाली प्रति एक मिनट की कॉल पर उसे 21 पैसे का नुकसान होता है। कंपनी ने कहा कि जियो को उसके द्वारा ही स्थापित किए गए नेटवर्क के जरिए अपने कारोबार को बढ़ाने में मदद मिल रही है। एयरटेल ने इसे अपने हाईवे पर रिलायंस जियो को फ्री-राइड मिलने जैसा करार दिया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +