Thursday, 13 July 2017

कोच ना बनाए जाने के बाद छुट्टी मनाने कनाडा गए वीरेंद्र सहवाग

कोच ना बनाए जाने के बाद छुट्टी मनाने कनाडा गए वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच को लेकर चले नटकीय घटनाक्रम के बाद आखिरकार रवि शास्त्री को कोच नियुक्ति किया गया। कोच पद के लिए पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी एक प्रबल दावेदार माना जा रहा था। जाहिर है सलेक्शन कमेटी के लिए किसी एक नाम का चुनाव करना काफी मुश्किल रहा होगा। बहरहाल कोच नियुक्ति की प्रक्रिया खत्म हुई और अब वीरेंद्र सहवाग मीडिया की नजरों से दूर छुट्टी मनाने कनाडा चले गए हैं। सहवाग ने यहां से कुछ तस्वीरें भी अपलोड की हैं। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर अपलोड की जिसके साथ लिखा, “कनाडा में चिल कर रहा हूं।” इसके बाद सहवाग ने एक और तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो एक स्टोर के अंदर खड़े स्माइल कर रहे हैं।

बता दें कि कोच पद के लिए रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग दोनों का ही क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने स्वयं इंटरव्यू लिया था। सौरभ गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण इस कमेटी की सदस्य हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सहवाग और शास्त्री दोनों ही बीसीसीआई व सीएसी को पसंद थे, हालांकि बाद में कप्तान विराट कोहली की सहमति पर रवि शास्त्री को ही नियुक्त किया गया। शास्त्री के अलावा दिग्गज गेंदबाज जहीर खान को टीम का गेंदबाजी सलाहकार और दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को विदेशी टेस्ट दौरों के लिए बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है।

2014-2016 तक टीम के निदेशक रह चुके शास्त्री पिछले साल भी कोच पद की दौड़ में थे, लेकिन अंतत: पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले को मुख्य कोच नियुक्त किया गया था। विराट कोहली से विवाद के बाद कुंबले ने चैम्पियंस ट्रॉफी के ठीक बाद पद से इस्तीफा दे दिया था। शास्त्री ने शुरू में कोच पद के लिए आवेदन नहीं दिया था, लेकिन बीसीसीआई द्वारा कोच के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर नौ जुलाई करने के बाद उन्होंने आवेदन दिया। सोमवार को सीएसी ने शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, लालचंद राजपूत, रिचर्ड पायबस और टॉम मूडी के इंटरव्यू लिए थे।

 

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +