सताती रहेगी विश्व कप में 9 रन से मिली हार- झूलन गोस्वामी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने आज कहा कि आईसीसी विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के हाथों मिली नौ रन की हार उनकी टीम को हमेशा सताती रहेगी. दरअसल, झूलन ने कोलकाता में आयोजित एक सम्मान समारोह में कहा कि, हारने के बाद भी 'जिस तरह से भारत में हमारा स्वागत किया गया था, उसने हमारा दिल छू लिया. यही कारण हैं कि नौं नंबर हमें भयभीत करता रहेगा'. बता दें कि महिला वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद जब 28 जुलाई को झूलन गोस्वामी कोलकाता एयरपोर्ट पहुंची तो वहां उनका स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया. झूलन ने महिला क्रिकेट टीम के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 23 रन दे कर 3 विकेट गिराए थे। इस पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट लिए हैं.झूलन से उनकी निजी जिंदगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि, 'मेरा पूरा ध्यान खेल पर ही लगा हुआ है. मैं इसमें इतनी व्यस्त हूं कि मैं किसी भी अन्य चीज के लिए समय नहीं दे सकती. उन्होंने कहा कि मैंने अपने बहुत से दोस्तों को एक समय में दो काम करने के लिए संघर्ष करते देखा है लेकिन मैं एक समय में एक ही काम करना पसंद करती हूं और मैं अभी केवल क्रिकेट पर ही ध्यान देना चाहती हूं। बाकी दूसरी चीजों के लिए अभी काफी समय है.'
No comments:
Write comments