Sunday, 30 July 2017

न कोई नो बॉल, न कोई वाइड फिर भी एक गेंद में बने 7 रन

न कोई नो बॉल, न कोई वाइड फिर भी एक गेंद में बने 7 रन

क्रिकेट में यूं तो एक लीगल गेंद पर ज़्यादा से ज़्यादा 6 रन ही बटौरे जा सकते हैं। हां अगर गेंद नो-बॉल हो तो आप इससे ज़्यादा रन भी बना सकते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सुना है की एक गेंद जो कि ना तो वाइड हो और ना ही नो-बॉल हो उस पर 6 से ज़्यादा रन बना दिए गए हों। नहीं ना, लेकिन ऐसा हो गया है और ऐसा हुआ है इंग्लैंड के घरेलू टी-20 मैच में।

इस तरह बनाए एक गेंद पर 7 रन
इस मैच में इंग्लैंड के समरसेट के बल्लेबाज़ स्टीव डेविस ने एक गेंद पर 7 रन बटौर लिए। केंट और समरसेट के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच में डेविस ने कवर्स की तरफ शॉट खेला और तीन रन दौड़ लिए, लेकिन केंट के विकेटकीपर सैम बिलिंग्स ने बल्लेबाज़ को रन आउट करने के लिए गेंदबाज़ की तरफ थ्रो फेंका और कोई भी फील्डर उस गेंद को नहीं पकड़ पाया और गेंद बाउंड्री पार कर गई। इस तरह पहले के तीन और बाउंड्री के चार रन यानि कुल जमा सात रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़ गए।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +