नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की जीत का जश्न
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बांटे लड्डू ढोल पर झूमे कार्यकर्ता, आतिशबाजी के बीच बधाई
विधायक रामेश्वर शर्मा ने बांटे लड्डू ढोल पर झूमे कार्यकर्ता, आतिशबाजी के बीच बधाई
भारत के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति आदरणीय रामनाथ जी कोविंद की जीत का जश्न विधायक हुज़ूर एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के विशेष उपस्थिति में चंचल चौराहे पर मिठाई एवं आतिशबाजी कर मनाया गया । इस अवसर पर ढोल पर नाचते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नागरिको ने ‘महामहिम को बधाई’ के नारे लगाये इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा की नव निर्वाचित महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ जी कोविंद को बधाई देते हुए कहा की वह विकास शील भारत देश के 14 वे राष्ट्रपति पद के रूप में भारतीय लोकतंत्र एवं डॉ भीम राव अम्बेडकर द्वारा बनाये गए भारतीय संविधान के संरक्षक होंगे यह हम सबके लिए गौरव का क्षण है उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष श्री अमित शाह एवं NDA गठबंधन को बधाई देते हुए कहा की उन्होंने इतने प्रभावशाली व्यक्तित्व को भारत के सर्वोच्य पद हेतु मनोनीत किया ! श्री शर्मा ने नवनिर्वाचित महामहिम श्री कोविंद को सादर भोपाल आने का आमंत्रण देते हुए कहा की राजा भोज एवं ताल तलैय्या की नगरी भोपाल में पधारकर भोपाल वासियों को अनुग्रहित करे ! श्री शर्मा ने मध्यप्रदेश भाजपा परिवार एवं हुजूर विधानसभा के प्रत्येक नागरिक की और से श्री कोविंद को बधाई प्रेषित की !
No comments:
Write comments