Thursday, 13 July 2017

बाबा रामदेव लाखों युवाओं को देने जा रहे यह तोहफा

बाबा रामदेव लाखों युवाओं को देने जा रहे यह तोहफा

 योग गुरू से बिजनेस गुरू बने बाबा रामदेव एफएमसीजी सेक्‍टर में बड़ी कंपनियों की नींद उड़ाने के बाद अब प्राइवेट सिक्‍योरिटी कारोबार में ताल ठोंक दी है। रामदेव ने प्राइवेट सिक्‍योरिटी का नाम पराक्रम रखा है। इस सिक्योरिटी के जरिए बाबा देशभर के युवओं को सैनिको जैसा ट्रेनिंग देंगे और जॉब मुहैया कराएंगे।

जॉब के लिए क्या होगी Qualification
बाबा की सिक्योरिटी एजेंसी में स्वस्थ और पढ़े-लिखेे युवाओं को भी प्राथमिकता दी जाएगी। सिक्योरिटी से जुड़े हर तरह की ट्रेनिंग सेना के रिटायर्ड अधिकारियों और जवानों से युवाओं को मिलेगी। अंत में प्रदर्शन के आधार पर हम सही जगह पर उनको प्लेस करेंगे।

मिलेगी अच्‍छी सैलरी
आमतौर पर प्राइवेट गार्ड को 8 से 12 हजार रुपए सैलरी मिलती है। पराक्रम इस धारणा को बदलने जा रहा है। पराक्रम में गार्ड से भी प्रोफेशनल तरीके से काम लिया जाएगा और अच्छी सैलरी ऑफर की जाएगी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +