Friday, 21 July 2017

जियो फोन की कैसे होगी प्री बुकिंग और कितने समय में होगा आपका

जियो फोन की कैसे होगी प्री बुकिंग और कितने समय में होगा आपका

घर-घर में डिजिटल क्रांति लाने के लक्ष्य से रिलायंस जियो ने पिछले वर्ष वेलकम ऑफर के साथ एंट्री की। उस दिन के बाद से टेलिकॉम क्षेत्र में ऐसा उफान आया की अब तक नहीं थमा। सभी टेलिकॉम कंपनियां जियो की टैरिफ दरों से प्रतिस्पर्धा करने की होड़ में सस्ते से सस्ते प्लान्स लेकर आयी। इस प्रक्रिया में सबसे अधिक फायदा यूजर्स को हुआ। आज लोग सिर्फ फ्री वॉयस कॉलिंग का ही नहीं सस्ते डाटा का लाभ उठा पा रहे हैं। अब मुकेश अम्बानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक जनरल मीटिंग 2017 में जियोफोन लॉन्च कर दिया है। 'भारत का स्मार्टफोन' माना जाने वाला जियो फोन 4G इनेबल फीचर फोन है।

जियो के फोन की कीमत 0 रुपये:
जियो ने अपने फोन की कीमत 0 रुपये रखी है। इसका मतलब यह की आप इस फोन को 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं, लेकिन आपको यह 1,500 रुपये 3 वर्षों बाद वापस मिल जाएंगे। मुकेश अंबानी के अनुसार, इस फोन को बनाकर जियो नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट करेगा।

    फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी।
    फोन को सितम्बर 2017 से फर्स्ट कम-फर्स्ट सर्व के आधार पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
    कंपनी का प्रति हफ्ते का 50 लाख हैंडसेट उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
    जियो 12 महीने में 99 फीसदी जनंसख्या को कवर करेगा।
    जियो भारत को विश्व का सबसे बड़ा डाटा खर्च करने वाला देश बनाएगा।

जियो फीचर फोन की खासियतें:
    जियो ने फीचर फोन लॉन्च किया है, लेकिन इसे दुनिया का स्मार्टफोन कहा जा रहा है । यह फीचर फोन की तरह दिखता है। फोन को इस तरह डिजाइन किया गया है की इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सके।
    जियो ने इसे दुनिया में सबसे किफायती फोन बताया है।
    फोन की कीमत 0 रुपये बताई गई है। इसके साथ 1,500 का डिपॉजिट देना होगा, जो 36 महीनों बाद वापस मिल जाएगा। इससे फोन की कीमत शून्य हो जाती है।
    जियो फोन में वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी।
    जियो फोन में कीबोर्ड है। यूजर इस फोन में मौजूद वॉयस कमांड से बात भी कर सकते हैं।
    इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 4G VoLTE फीचर है।
    यह सभी भाषाओं को सपोर्ट करता है।
    इसमें जियो एप्स पहले से लोड हो कर आएंगी।
    इस फोन में 2.4 इंच का डिस्प्ले है।
    इसमें जियो सिनेमा एप भी चलेगी।
    इसमें SOS फीचर भी मौजूद है, जिसे 5 दबाकर एक्टिवेट किया जा सकता है।
    फोन में एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।
    कैमरे की बात करें तो इसमें आपको वीजीए रियर कैमरा मिलेगा।
    इस फोन की खासियत है कि यह मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडिया है।
    इस फोन की एक बड़ी खासियत यह भी है कि यह टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है।

ऐसे होगी जियो फोन की प्री-बुकिंग:
    जियो फीचर फोन 15 अगस्त से चुनिंदा ग्राहकों के लिए बीटा टेस्टिंग के लिए उपलब्ध होगा।
    इसके बाद इस फोन की प्री-बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी।
    फोन पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपभोक्ताओं को मिलेंगे।

जियो फोन को पाने का तरीका:
    अगर आप जियो फोन खरीदना चाहते हैं तो आप 24 अगस्त से My Jio एप या जियो रिटेल स्टोर से फोन को प्री-बुक करा सकते हैं।
    आपको फोन के लिए कुछ कीमत अदा नहीं करनी। बस 1,500 रुपये का डिपॉजिट जमा करना होगा। यह कीमत आपको तीन वर्षों के बाद मिल जाएगी।
    मुकेश अम्बानी के अनुसार- यह 1,500 रुपये डिपॉजिट की तरह इसलिए लिए जा रहे हैं ताकि डाटा की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नए प्लान डिटेल्स:
जियो के फीचर फोन ने तो लोगों का सारा ध्यान आकर्षित कर ही लिया है। वहीं, इसका प्लान भी कम लुभावना नहीं है। कंपनी ने अपनी वार्षिक मीटिंग में फीचर फोन के साथ 153 रुपये के प्लान की घोषणा भी की। यह टैरिफ प्लान रिलायंस के मौजूदा प्लान से भी 50 फीसद सस्ता है।

प्लान के मुख्य बिंदु:
  जियो फोन पर वॉयस कॉल्स हमेशा के लिए फ्री रहेंगी।
    अब यूजर्स को केवल डाटा के लिए प्लान लेना होगा। वह भी किफायती दाम में उपलब्ध कराया गया है।
    15 अगस्त के बाद जियो यूजर्स अनलिमिटेड फास्ट इंटरनेट डाटा का लाभ मात्र 153 रुपये में उठा पाएंगे।
    153 रुपये में यूजर्स 500MB प्रति दिन की लिमिट के साथ डाटा का लाभ उठा पाएंगे। 500 MB के बाद इसकी स्पीड लिमिट घटकर 128kbps हो जाएगी।
    जियो 54 रुपये का वीकली प्लान और 24 रुपये का दो दिन की वैलिडिटी का प्लान लेकर आया है। इस प्लान में भी सामान फीचर्स रहेंगे।

जियो फोन टीवी-केबल:
मुकेश अम्बानी की घोषणाएं यही पर नहीं रुकीं। कंपनी ने जियो फोन टीवी-केबल की भी घोषणा की है। इस सेवा से जियो फोन यूजर्स जियो प्राइम सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे। इन सेवाओं में जियो मूवीज, म्यूजिक, लाइव टीवी आदि ऑफर कर रहा है।

टीवी-केबल की खास बातें:
    जियो केबल आधुनिक और पुराने दोनों ही तरह के टीवी को सपोर्ट करेगा।
    इसके लिए यूजर्स को कुछ एक्स्ट्रा पैसे नहीं खर्चने होंगे।
    जियो धन-धना-धन प्लान के सब्सक्राइबर्स, जिन्होंने प्रति महीना 309 रूपये अदा किये हैं, वह जियो फोन टीवी-केबल के जरिये इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +