Friday, 21 July 2017

मुख्यमंत्री की घोषणा वाली सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दें

मुख्यमंत्री की घोषणा वाली सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दें
विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में लोक निर्माण मंत्री  रामपाल सिंह ने मुख्यमंत्री की घोषणा से संबंधित सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।  सिंह ने बताया कि राज्य शासन द्वारा राजमार्गों के उन्नयन, सुदृढ़ीकरण एवं रख-रखाव तथा अधोसंरचना विकास के उद्देश्य से पृथक एम.पी.आर.आर.डी.सी. का गठन कर कार्य करवाए जा रहे हैं। मंत्री  सिंह ने कहा कि सभी स्टेट हाइवे का सुदृढ़ीकरण, उन्नतिकरण तथा संधारण का कार्य शीघ्र किया जाय।

बैठक में विधायक सदस्य  मनोज पटेल,  दिलीप सिंह शेखावत, मती ऊषा चौधरी,  रणजीत सिंह गुणवान,  नरेन्द्रसिंह कुशवाह ने सड़क निर्माण संबंधी सुझाव दिये। प्रमुख सचिव  प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख अभियंता  अखिलेश अग्रवाल, सचिव  चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, परियोजना संचालक (PIU)  विजयसिंह वर्मा, मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन के प्रमुख अभियंता  चन्द्रसौरिया,  दिलीप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +