Sunday, 4 June 2017

भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट IND 230/2 (42.0 Ovs)

भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट IND 230/2 (42.0 Ovs)

भारत ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी मैच में आज यहां 42 ओवर में 230 रन बना लिए हैं. 192 रन पर भारत को रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा (91) रनआउट हो गये. दो बार बारिश के खलल के बाद एक पारी के ओवरों को घटाकर 48 कर दिया गया है. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने अच्‍छी शुरुआत दी. दोनों ही बल्‍लेबाजों ने अर्द्धशतक जमाया है. 25वें ओवर में 136 रन पर भारत को उस समय पहला झटका लगा जब शिखर धवन (68) शाबाद खान की गेंद पर आउट हुए. भारत की शुरुआत धीमी रही लेकिन बाद में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी साझेदारी निभायी. इस बीच 10वें ओवर में बारिश ने मैच को करीब आधे घंटे के लिए बाधित भी किया. मौसम विभाग की मानें तो मैच पर अभी भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बारिश की वजह से 34वें ओवर में एक बार फिर मैच रोक दिया गया है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +