
मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया। शनिवार को केंद्रीय गृहमंत्री ने अपनी उपलब्धियां गिनवाते हुए देश से वादा किया कि जम्मू-कश्मीर में पाक समर्थित आतंकवाद का जड़ से खात्मा कर देश में अमन-शांति स्थापित की जाएगी। राजनाथ सिंह ने दावा किया कि सरकार ने आतंकियों के खिलाफ शानदार अभियान चलाया है और मुस्लिमों की अच्छी-खासी जनसंख्या होने के बावजूद देश में इस्लामिक स्टेट को जड़ नहीं जमाने दिया है।
राजनाथ सिंह ने इस अवसर पर बुकलेट भी जारी की, जिसमें मंत्रालय के कार्यों का लेखा-जोखा है। राजनाथ सिंह ने बताया कि इंडियन मुजाहिदीन के 5 आतंकियों को फांसी की सजा सुनाकर आतंक के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। उन्होंने जानकारी दी कि ISIS के खतरे को कंट्रोल करने में भी सरकार को बड़ी कामयाबी मिली है, अबतक 90 से अधिक इस्लामिक स्टेट समर्थक पकड़े गए हैं। इसके अलावा उन्होंने नक्सल और नॉर्थ ईस्ट में फैले उग्रवाद के खिलाफ भी सरकार के प्रयासों की जानकारी दी।
No comments:
Write comments