Tuesday, 13 June 2017

RBI ने जारी किए पांच सौ व एक रुपये के नए नोट

RBI ने जारी किए पांच सौ व एक रुपये के नए नोट
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआइ) ने 500 व एक रुपये के नए नोट जारी किए हैं। नए नोट को लेकर बिहार में उत्‍सुकता देखी जा रही है। लोग नए नोट के फीचर्स में आए बदलाव से अवगत होना चाह रहे हैं। बिहार में लोग इस बदलाव को जाली नोटों से भी जोड़कर देख रहे हैं।

इन वजहों से जारी करने पड़े नए नोट
नोटबंदी के छह महीने ही बीते हैं कि नए जाली नोट भी बाजार में आने लगे हैं। जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए आरबीआइ को 500 का नया नोट जारी करना पड़ा है। 500 का यह नया नोट E सीरीज में जारी किया गया है। नोटबंदी के बाद 500 का जारी नोट A सीरीज का था। यह सवाल पूछा जा रहा है कि पहले जारी नोटों का क्‍या होगा। इसपर आरबीआइ के पटना रिजनल कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों नोट मान्य हैं।
E सीरीज में हैं 500 के नए नोट
आरबीआइ अधिकारी के अनुसार E सीरीज के नए 500 के नोट पर गवर्नर उर्जित पटेल का हस्‍ताक्षर है। इसका प्रिंटिंग साल 2017 है। नोट का साइज मौजूदा नोट के बराबर है। पीछे प्रिंटिंग का साल है। 'स्वच्छ भारत' का लोगो भी है। नोट के पीछे भारतीय राष्‍ट्रध्‍वज के साथ लाल किला है। नोट के अन्य सभी फीचर्स 8 नवंबर 2016 को नोटबंदी की घोषणा के बाद जारी 500 के नए नोटों जैसे ही हैं।
...और ये हैं एक रुपये के नोट के फीचर्स
इसके अलावा आरबीआइ ने एक रुपये का भी नोट जारी किया है। विदित हो कि एक रुपये के नोट की प्रिंटिंग 1994 में बंद कर दी गई थी। नया एक रुपया का नोट हरे और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन में होगा।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +