राजकपूर मेमोरियल ऑडिटोरियम का निर्माण फरवरी, 18 तक पूरा हो
वाणिज्य, उद्योग तथा रोजगार एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में निर्माणाधीन राजकपूर मेमोरियल ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य का अवलोकन कर प्रगति की जानकारी ली। श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि कार्य को तेजी से पूरा किया जाये। उन्होंने अगले वर्ष फरवरी माह के अंत तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश देते हुए चरणबद्ध तरीके से प्रत्येक माह की प्रगति से अवगत कराने को भी कहा।श्री शुक्ल द्वारा कुलपति आवास के निर्माण का जायजा
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलपति आवास के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उद्योग मंत्री ने आवास के लिये पहुँच मार्ग सहित लॉन, लैण्डस्केपिंग आदि कार्यों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उन्होंने पहुँच मार्ग के दोनों ओर वृक्षारोपण करने को भी कहा। बताया गया कि आगामी 15 जुलाई तक प्राथमिकता वाले कार्य पूरे कर लिये जायेंगे।
No comments:
Write comments