Wednesday, 14 June 2017

विश्व रक्तदाता दिवस पर विद्यार्थियों ने किया उत्साह से रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर विद्यार्थियों ने किया उत्साह से रक्तदान

विश्व रक्तदाता दिवस पर आज राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल और डी.बी. मॉल में रक्तदान शिविर लगाये। परियोजना संचालक श्रीमती सूफिया फारूकी वली भी शिविर में मौजूद थीं। श्रीमती वली ने विद्यार्थियों को रक्तदान की महत्ता से अवगत करवाया।

क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान में एन.सी.सी. की 4 एम.पी. गर्ल्स बटालियन के सहयोग से शिविर में लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। इनमें से लगभग 36 छात्राओं ने पहली बार रक्तदान किया। सत्य सांई महाविद्यालय की छात्रा ऋतु प्रधान, गीतांजलि कन्या महाविद्यालय की छात्रा दीप शिखा और नीतू कुशवाहा ने कहा कि हमें रक्तदान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। यह दान किसी के लिये जीवनदान भी बन सकता है।

भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल के शिविर में श्रीमती सूफिया फारूकी वली और रक्तकोष अधिकारी डॉ. मनीषा श्रीवास्तव ने रक्तदाताओं को शील्ड एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। रेडक्रॉस सोसायटी, सबधाणी कोचिंग और डी.बी. मॉल के रक्तदान शिविर में भी युवाओं और नागरिकों ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव श्री आर.एन. तिवारी, संयुक्त संचालक श्रीमती सविता ठाकुर और रक्तकोष प्रभारी डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने सोसायटी के शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।

समिति द्वारा आकाशवाणी के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान आधारित सजीव 'फोन इन' कार्यक्रम भी प्रसारित किया गया। संयुक्त संचालक डॉ. यू.सी. यादव ने स्वैच्छिक रक्तदान की महत्ता की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +