Monday, 19 June 2017

लालू के दोनों पुत्रों और पुत्री मीसा की संपत्ति अायकर विभान ने की जब्त

लालू के दोनों पुत्रों और पुत्री मीसा की संपत्ति अायकर विभान ने की जब्त

 राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. कथित बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने आज लालू यादव के परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दोनों पुत्रों तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव समेत बेटी मीसा भारती की संपत्ति जब्त कर ली है. इससे पहले आयकर विभाग की ओर पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बावजूद राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेश कुमार विभाग के अधिकारी के समक्ष पेश नहीं हुए थे.

न्यूज चैनल ईटीवी ने सूत्रों के हवाले से जानकारी देते हुए बताया है कि आयकर विभाग ने लालू परिवार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दोनों पुत्रों और पुत्री मीसा भारती की दिल्ली स्थित संपत्ति को जब्त कर लिया है. बता दें कि बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू परिवार की संपत्ति को लेकर हाल के दिनों में लगातार खुलासे किये है. जिसके बाद आयकर विभाग की टीम ने दिल्ली और एनसीआर में लालू यादव से जुड़े लोगों के करीब 22 ठिकानों पर छापेमारी की थी. हालांकि राजद सुप्रीमाे ने छापेमारी की खबरों को गलत करार दिया था.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +