Thursday, 8 June 2017

भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 321 रन बनाए

भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में  321 रन बनाए

लंदन के ओवल में चल रहे चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के एक मैच में भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 321 रन बनाए हैं.

भारत की इस पारी के हीरो पर एक नज़र
शिखर धवन
भारतीय टीम के गब्बर कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने शुरू में धीमी पारी खेली. लेकिन बाद में अपना लय-ताल हासिल कर लिया.

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में भी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शतकीय साझेदारी की. इस मैच में भी दोनों ने पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े.
शिखर धवन ने 125 रनों की पारी खेली. उन्होंने 127 गेंदों का सामना किया और 15 चौके और एक छक्का लगाया.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच में 91 रनों की पारी खेली थी और दुर्भाग्यशाली तरीक़े से रन आउट हो गए थे.
इस बार भी उन्होंने अच्छी पारी खेली और तेज़ बल्लेबाज़ी की. उन्होंने 78 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.

महेंद्र सिंह धोनी
कप्तान विराट कोहली के बिना खाता खोले और युवराज सिंह के सात रन बनाकर आउट हो जाने के बाद इस बार पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उतारा गया.
धोनी ने अपने अंदाज़ में पारी खेली और अर्धशतक भी पूरा किया.
उन्होंने 52 गेंद पर 63 रनों की पारी खेली और आख़िरी ओवर में तेज़ रन बनाने के चक्कर में आउट हो गए.
धोनी ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +