स्थानीय रॉ-मटेरियल पर आधारित उद्योग क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने में उपयोगी
जनसंपर्क, जल-संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि स्थानीय रॉ-मटेरियल पर आधारित उद्योग क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करते हैं। रॉ-मटेरियल फसल उत्पादन से जुड़े स्थानीय व्यक्तियों को अधिकतम लाभ और क्षेत्र के लोगों को रोजगार दिलवाने में उपयोगी है। मंत्री डॉ. मिश्र आज दतिया के औद्योगिक क्षेत्र गंधारी में वृहद आटा, रवा, मैदा मिल का शुभारंभ कर रहे थे।मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि दतिया क्षेत्र में अच्छी किस्म के गेहूँ की बम्पर पैदावर होती है। इस क्षेत्र में आटा, सूजी, रवा, मैदा की बड़ी मिल शुरू होने से स्थानीय किसानों को उनकी फसल का अधिकतम दाम मिलेगा। इस निवेश से क्षेत्र के करीब 1000 लोगों को भी रोजगार मिलेगा। यह मिल दतिया के औद्योगिक विकास की श्रंखला में महत्वपूर्ण कड़ी है।
जनसंपर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया में विकास की अपार संभावनाएँ हैं। इसके लिए निरंतर प्रयत्न किए जा रहे हैं। जिले में इस प्रकार के और वृहद उद्योगों की आवश्यकता है ताकि लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि यह मिल प्रतिदिन 2000 क्विंटल गेहूँ से आटा, रवा, मैदा उत्पादन की क्षमता रखती है।
शुभारंभ कार्यक्रम की शुरूआत पीताम्बरा पीठ के आचार्य चंद्रमोहन दीक्षित ने पूजा करवाकर की। म.प्र. पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक, विक्रम सिंह बुन्देला सहित अन्य गणमान्यजन व जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे.

No comments:
Write comments