Tuesday, 13 June 2017

1600 किमी. प्रति घंटे से ज़्यादा रफ़्तार वाली कार

1600 किमी. प्रति घंटे से ज़्यादा रफ़्तार वाली कार

 ब्लडहाउंड सुपरसोनिक कार पहली बार 26 अक्टूबर को सड़क पर उतरेगी.

इसका शुरुआती परीक्षण कॉर्नवाल में न्यूके एयरपोर्ट के रनवे पर धीमी रफ़्तार में किया जाएगा.
अगले साल दक्षिण अफ़्रीका में रफ़्तार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने के लिए भेजे जाने से पहले इंजीनियर सबसे तेज़ रफ़्तार कार का परीक्षण करना चाहते हैं.

अभी सर्वाधिक स्पीड का रिकॉर्ड 1228 किमी. प्रति घंटा था जबकि ब्लडहाउंड के दो चरणों में 1247 किमी प्रति घंटा और 1609 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार पकड़ने की उम्मीद की जा रही है

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +