अस्पताल में समाधान अभियान से मरीजों की समस्याओं में आई है कमी राजस्व मंत्री श्री गुप्ता
राजस्व
मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों की
समस्याओं में काफी कमी आई है। चार सप्ताह पहले शुरू की 'समस्या का समाधान
अभियान से अब मरीजों की समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से होने लगा है। यह
इस बात का द्योतक है कि अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीजों को मिलने वाली
सुविधाओं का पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है। श्री गुप्ता आज स्थानीय जे.पी.
अस्पताल में मरीजों के परिजन से चर्चा कर रहे थे।
राजस्व
मंत्री श्री गुप्ता प्रत्येक सोमवार 'समस्या का समाधन विधायक के साथ'
अभियान के तहत मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करते है। उन्होंने
बताया कि उनका मकसद मरीजों और उनके परिजनों को आने वाली दिक्कतों और
शिकायतों का निराकरण मौके पर ही हो इसके लिए डयूटी पर तैनात चिकित्सकों को
स्पष्ट कहा गया है कि मरीजों की देखभाल में ही अपना ध्यान लगाएँ। उनके पास
आने की जरुरत नहीं है।
मरीजों के परिजनों को वितरण्किया भोजन
राजस्व
मंत्री श्री गुप्ता ने अस्पताल परिसर में मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क
भोजन वितरण किया। श्री गुप्ता ने परिजनों से वन-टू वन चर्चा की और मरीजों
के कुशलक्षेम की जानकारी ली। स्थानीय करुणाधाम आश्रम,नेहरु नगर द्वारा
अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क भोजन उपलब्ध करवाया जाता
है।
काटजू अस्पताल प्रबंधन ने मंत्री को सौंपा ज्ञापन
राजस्व
मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने इसके पहले सुबह काटजू अस्पताल के परिसर में
पहुँचकर समस्या के समाधान की चौपाल लगाई और मरीजों से उनकी समस्याओं को
सुना। अस्पताल प्रबंधन में मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध करवाने के लिए अधीक्षक
श्रीमती आशा चौधरी ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पार्षद श्री
जगदीश यादव, समाज सेवी श्री राकेश 'अनुपम' सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी
उपस्थित थे।
No comments:
Write comments