Thursday, 18 May 2017

दिग्‍गज अदाकारा रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

दिग्‍गज अदाकारा रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन
 
 

जानीमानी दिग्‍गज अदाकारा रीमा लागू का आज तडके दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह 59 वर्ष की थीं. रीमा ने यहां के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांसें ली. बॉलीवुड के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी सक्रिय रहीं रीमा लागू के शव को मुंबई स्थित उनके घर पर लाया गया. रीमा के निधन से पूरा सिने जगत सदमे में हैं. आमिर खान, उनकी पत्‍नी किरण राव, काजोल और महेया मांजरेकर जैसे कई सेलीब्रिटीज उनके घर पहुंचे. रीमा ने बॉलीवुड के साथ-साथ मराठी फिल्‍मों में भी काम किया था.रीमा ने 30 वर्ष की आयु में मंसूर खान की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक' में अभिनय किया जिसमें उन्होंने जूही चावला की मां कमला सिंह की मां के किरदार को पर्दे पर जिया.बेहतरीन अभिनेत्री रीमा जल्द ही ममतामयी मां का पर्याय बन गईं. उन्होंने पर्दे पर सलमान खान और शाहरख खान से लेकर गोविंदा तथा माधुरी दीक्षित तक हिंदी फिल्म उद्योग के कई शीर्ष अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों की मां का किरदार निभाया.बेहतरीन अभिनेत्री रीमा जल्द ही ममतामयी मां का पर्याय बन गईं. उन्होंने पर्दे पर सलमान खान और शाहरख खान से लेकर गोविंदा तथा माधुरी दीक्षित तक हिंदी फिल्म उद्योग के कई शीर्ष अभिनेताओं एवं अभिनेत्रियों की मां का किरदार निभाया.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +