Thursday, 18 May 2017

आगामी फिल्म : मेेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर

आगामी फिल्म : मेेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर 
 
दिल्ली केंद्रित ‘रंग दे बसंती' और ‘दिल्ली-6' जैसी फिल्में बनाने के बाद राकेश ओमप्रकाश मेहरा की अगली फिल्म ‘मेेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' मुंबई की झुग्गियों पर आधारित है. निर्देशक ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म झुग्गियों में रह रहे चार बच्चों की मित्रता पर आधारित है.

मेहरा ने एक बयान में कहा कि वह मूल रूप से दिल्ली के हैं और उनकी सभी फिल्में ‘रंग दे वसंती', ‘दिल्ली-6', ‘भाग मिल्खा भाग' और ‘मिर्जया' सभी उत्तर की पृष्ठभूमि में थीं. उन्होंने कहा कि वह 1988 से मुंबई में रह रहे हैं और इसे विश्व शहर में बदलते हुए देखा है. उन्होंने कहा कि इमारतें अब ज्यादा ऊंची हैं, लेकिन अब भी उनके आसपास झुग्गियां हैं, जो हमेशा उनका ध्यान खींचती रही हैं. उन्होंने कहा कि इसी वजह से उन्होंने ‘सलाम बांबे', ‘स्लमडॉग मिलिनयेर' तथा अन्य कहानियों का अनुकरण किया.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +