18 साल के बच्चे ने सबसे महंगे खिलाड़ी को लगातार दो बार किया आउट
आइपीएल का 44वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे सुपरजाएंट के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के 18 वर्षीय गेंदबाज़ राशिद खान ने लगातार दो गेंद पर एक ही बल्लेबाज़ को आउट कर दिया। आप सोच रहे होंगे कि राशिद की पहली गेंद नो-बॉल रही होगी, लेकिन हम आप को बता दें कि ऐसा नहीं था। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा था क्या?
राशिद ने दो गेंदों पर दो बार लिया स्टोक्स का विकेट
स्टोक्स और स्मिथ की जोड़ी हैदराबाद के गेंदबाज़ों को परेशान कर रही थी और लगातार रन बटोरती जा रही थी। तभी डेविड वॉर्नर ने 15वां ओवर फेंकने के लिए राशिद खान को गेंद थमाई। इस ओवर की दूसरी गेंद (14.2) पर राशिद के सामने स्टोक्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे। राशिद खान ने गेंद फेंकी और स्टोक्स बड़ा शॉट लगाने के लिए आगे बढ़े, गेंद से बल्ले का संपर्क हुआ और विकेटकीपर नमन ओझा ने बॉल को अपने दास्तानों में पकड़ लिया और जबरदस्त अपील की। लेकिन अंपायर ने स्टोक्स को आउट नहीं दिया। राशिद खान के साथ-साथ हैदराबाद की पूरी टीम निराश हो गई। पर राशिद खान के मन में तो कुछ और ही चल रहा था। इस ओवर की अगली ही गेंद (14.3) पर राशिद खान ने बेन स्टोक्स (37) को बोल्ड कर अपनी टीम की निराशा को खुशी में तब्दील कर दिया।
राशिद ने फिर किया दमदार प्रदर्शन
पुणे के खिलाफ खेले गए इस मैच में भी राशिद खान ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी कर सिर्फ 18 रन देकर बेन स्टोक्स का बेश्कीमती विकेट हासिल किया। आइपीएल में पहली बार खेल रहे राशिद खान ने 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है 19 रन देकर 3 विकेट।
आइपीएल का 44वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पुणे सुपरजाएंट के बीच खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के 18 वर्षीय गेंदबाज़ राशिद खान ने लगातार दो गेंद पर एक ही बल्लेबाज़ को आउट कर दिया। आप सोच रहे होंगे कि राशिद की पहली गेंद नो-बॉल रही होगी, लेकिन हम आप को बता दें कि ऐसा नहीं था। चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा था क्या?
राशिद ने दो गेंदों पर दो बार लिया स्टोक्स का विकेट
स्टोक्स और स्मिथ की जोड़ी हैदराबाद के गेंदबाज़ों को परेशान कर रही थी और लगातार रन बटोरती जा रही थी। तभी डेविड वॉर्नर ने 15वां ओवर फेंकने के लिए राशिद खान को गेंद थमाई। इस ओवर की दूसरी गेंद (14.2) पर राशिद के सामने स्टोक्स बल्लेबाज़ी कर रहे थे। राशिद खान ने गेंद फेंकी और स्टोक्स बड़ा शॉट लगाने के लिए आगे बढ़े, गेंद से बल्ले का संपर्क हुआ और विकेटकीपर नमन ओझा ने बॉल को अपने दास्तानों में पकड़ लिया और जबरदस्त अपील की। लेकिन अंपायर ने स्टोक्स को आउट नहीं दिया। राशिद खान के साथ-साथ हैदराबाद की पूरी टीम निराश हो गई। पर राशिद खान के मन में तो कुछ और ही चल रहा था। इस ओवर की अगली ही गेंद (14.3) पर राशिद खान ने बेन स्टोक्स (37) को बोल्ड कर अपनी टीम की निराशा को खुशी में तब्दील कर दिया।
राशिद ने फिर किया दमदार प्रदर्शन
पुणे के खिलाफ खेले गए इस मैच में भी राशिद खान ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी कर सिर्फ 18 रन देकर बेन स्टोक्स का बेश्कीमती विकेट हासिल किया। आइपीएल में पहली बार खेल रहे राशिद खान ने 11 मैचों में 13 विकेट हासिल किए हैं। इस टूर्नामेंट में अभी तक उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है 19 रन देकर 3 विकेट।
18
साल के बच्चे ने सबसे महंगे खिलाड़ी को लगातार दो बार किया आउट - See more
at:
http://www.jagran.com/cricket/bouncer-rashid-khan-got-out-ben-stokes-on-two-consecutive-delivery-in-the-44th-match-of-ipl10-15978431.html?src=p1#sthash.sUwmEJ9N.dpuf
18
साल के बच्चे ने सबसे महंगे खिलाड़ी को लगातार दो बार किया आउट - See more
at:
http://www.jagran.com/cricket/bouncer-rashid-khan-got-out-ben-stokes-on-two-consecutive-delivery-in-the-44th-match-of-ipl10-15978431.html?src=p1#sthash.sUwmEJ9N.dpuf

No comments:
Write comments