दक्षिणपूर्वी दिल्ली में रसायन रिसाव, 300 से ज्यादा छात्राएं बीमार
दक्षिणपूर्वी दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में दो स्कूलों के निकट रासायनिक रिसाव की वजह से विषैला धुआं निकलने के बाद 300 छात्राओं को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. रानी झांसी स्कूल और गर्वनमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत के बाद निकटतम अस्पताल में ले जाया गया. दिल्ली सरकार ने इस घटना के लिए न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता आईपीसी और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार के अस्पतालों को पीडितों की मदद करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. एम्स के डॉक्टरों के एक दल को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है. बत्रा अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया है कि पीडितों की स्थिति स्थिर है. यहां 10-14 साल उम्र के 55 बच्चों को भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सात बजकर 35 मिनट पर तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में कुछ रासायन रिसाव होने से संबंधित सूचना मिली थी. यह डिपो इन स्कूलों के निकट स्थित है. कंटेनर में रखे गए इस रासायन को चीन से आयात किया गया था और इसे हरियाणा के सोनिपत ले जाना था. इस घटना के बाद पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के दलों के साथ ही सीएटीएस एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंचे. दक्षिणपूर्वी दिल्ली के डीसीपी रोमिल बानिया ने बताया, तुगलकाबाद डिपो के एक हिस्से में रसायन रिसाव से रानी झांसी स्कूल की छात्राओं के आंखों में जलन होने लगी है. पुलिस के अनुसार 310 छात्राओं का अब तक इलाज हो चुका है. मजीदिया अस्पताल में 107 छात्राएं और बत्रा अस्पताल में 62 छात्राएं भर्ती थी.
No comments:
Write comments