जनसम्पर्क मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास प्रमाण-पत्र वितरित किए
जनसंपर्क,
जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज दतिया जिले में
प्रधानमंत्री आवास और मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के प्रमाण-पत्र एवं
भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिकाओं का वितरण किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि
हर आवासीय गरीब को पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा। एक भी व्यक्ति बिना आवास
के नहीं रहेगा, सभी को आवास मिलेंगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री
विक्रम सिंह बुन्देला एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जनसंपर्क
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 16 प्रमाण-पत्र वितरित किए। पाँच
भूमिहीन मजदूरों को मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के प्रमाण-पत्र बाँटे
और तीन व्यक्ति को मौके पर ही वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृत की। डॉ. नरोत्तम
मिश्र ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का सपना था कि अंतिम छोर पर खड़े
व्यक्ति को लाभ मिले। इसी उद्देश्य से हम सभी गाँव-गाँव घूमकर हितग्राहियों
को योजना का लाभ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को खूब पढ़ाये और आगे
बढ़ायें। राज्य सरकार 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों की आगे की
पढ़ाई का खर्च सरकार उठाएगी। जनसम्पर्क मंत्री ने ग्रामीणजनों की समस्याओं
को सुना और उनका निराकरण किया। कार्यक्रम के दौरान श्री विक्रम सिंह
बुन्देला ने भी पं. दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के बारे में
जानकारी दी।
जनसम्पर्क
मंत्री द्वारा ग्राम गणेशखेड़ा पहुँचकर आठ प्रधानमंत्री आवास, दो-दो
व्यक्ति को ऋण पुस्तिकाएँ एवं दिव्यांग यूनिवर्सल आईडी प्रदान की। उन्होंने
कहा कि ग्राम उदय से भारत उदय अभियान में अधिकारी गाँव-गाँव जाकर लोगों की
समस्याएँ सुन रहे हैं और उनका निराकरण हो रहा हैं। उन्होंने आगे बढ़कर
लोगों से योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। समाजसेवी श्री जगदीश यादव ने भी
अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Write comments