नगर को मिलेगा भरपूर पानी
जनसंपर्क,
जल संसाधन और संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने दतिया में आज
स्टेशन क्षेत्र में हॉल ही में डाली नई पाईप लाईन के उपरांत लोगों को पेयजल
आपूर्ति की जानकारी ली। मंत्री डॉ. मिश्र स्टेशन क्षेत्र में आयोजित
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों से रूबरू होते हुए पूंछा की नई पाईप लाईन
के बाद पानी कैसा आ रहा है। स्थानीयजन ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि
प्रतिदिन पानी मिल रहा है।
जनसम्पर्क
मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि नगर में पानी कमी नहीं होने दी जाएगी। लोगों
को प्रतिदिन पानी मिले इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील हूँ। मंत्री डॉ. मिश्र
की ही देन है। इसी क्रम में नगर अध्यक्ष श्री गोविन्द ज्ञानानी ने भी पानी
की समस्या के समाधान के लिए जनसंपर्क मंत्री का आभार माना। स्थानीय
निवासियों ने श्री कृष्ण गुगौरिया के नेतृत्व में जनसंपर्क मंत्री का शॉल,
श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री योगेश सक्सेना
सहित अन्य पार्षदगण एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
No comments:
Write comments