जवानों की शहादत पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के विवादित बयान
जवानों की शहादत पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के विवादित बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. बीजेपी नेताओं ने तो इसकी आलोचना की ही है, कांग्रेस ने भी ऐसे बयान से असहमति जताई है. बुधवार को अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं, गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ.’
ऐसे बयान देने वालों की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है: नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश के शहीदों को लेकर दिये बयान पर कहा, 'मुझे लगता है कि हार की हताशा की एक मंडली तैयार हो गई है. हार की हताशा की इस मंडली में हर दिन एक सदस्य जुड़ रहे हैं. चुनाव में हार होती है, हार के बाद में लोग आत्मचिंतन करते हैं. हर चुनाव एक सबक और संदेश होता है. लेकिन ऐसा सबक मिला है कि उनकी मानसिक स्थिति ही बिगड़ गई है और वे राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. इस तरह के बयान निंदा करने योग्य हैं.
'अखिलेश यादव के बयान से कांग्रेस सहमत नहीं. जवान पूरे देश का होता है, उसको किसी राज्य से जोड़कर बयानबाजी करना सही नहीं. यह एक गलत बयान है और काफी असंवेदनशील है.'
'राजनीतिक रोटियां सेकते हैं लोग: बाबा रामदेव '
'संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक : आरके सिंह '
जवानों की शहादत पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के विवादित बयान की चौतरफा निंदा हो रही है. बीजेपी नेताओं ने तो इसकी आलोचना की ही है, कांग्रेस ने भी ऐसे बयान से असहमति जताई है. बुधवार को अखिलेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘यूपी, मध्य प्रदेश, दक्षिण भारत हर जगह से शहीद हुए हैं, गुजरात का कोई जवान शहीद हुआ हो तो बताओ.’
ऐसे बयान देने वालों की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है: नकवी
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने अखिलेश के शहीदों को लेकर दिये बयान पर कहा, 'मुझे लगता है कि हार की हताशा की एक मंडली तैयार हो गई है. हार की हताशा की इस मंडली में हर दिन एक सदस्य जुड़ रहे हैं. चुनाव में हार होती है, हार के बाद में लोग आत्मचिंतन करते हैं. हर चुनाव एक सबक और संदेश होता है. लेकिन ऐसा सबक मिला है कि उनकी मानसिक स्थिति ही बिगड़ गई है और वे राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर ऐसे गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. इस तरह के बयान निंदा करने योग्य हैं.
'अखिलेश यादव के बयान से कांग्रेस सहमत नहीं. जवान पूरे देश का होता है, उसको किसी राज्य से जोड़कर बयानबाजी करना सही नहीं. यह एक गलत बयान है और काफी असंवेदनशील है.'
'राजनीतिक रोटियां सेकते हैं लोग: बाबा रामदेव '
'संकीर्ण मानसिकता का प्रतीक : आरके सिंह '
No comments:
Write comments