Wednesday, 10 May 2017

इन्फोसिस अगले दो साल में 10,000 अमेरिकी कर्मचारियों की नियुक्त करेगी

इन्फोसिस अगले दो साल में 10,000 अमेरिकी कर्मचारियों की नियुक्त करेगी
 

प्रमुख आईटी कंपनी इन्फोसिस अपने मिडिल और सीनियर स्तर के सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. कंपनी चुनौतीपूर्ण माहौल के बीच छमाही कामकाजी समीक्षा कर रही है.

इन्फोसिस यह काम ऐसे समय में कर रही है जबकि विप्रो व काग्नीजेंट जैसी अन्य कंपनियां भी लागत घटाने के लिए ऐसे कदम उठा रही हैं. रोचक है कि इन्फोसिस ने कहा है कि वह अगले दो साल में 10,000 अमेरिकी नियुक्त करेगी. कंपनी वहां चार केंद्र भी खेल रही है.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +