Tuesday, 20 September 2016

URI आतंकी हमले के बाद PM MODI ने की मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक

URI आतंकी हमले के बाद  PM MODI  ने की मंत्रियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उरी आतंकी हमले के मद्देनज़र सोमवार को शीर्ष मंत्रियों एवं अन्य अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।प्रधानमंत्री आवास पर करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वित्त मंत्री अरूण जेटली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उरी में ब्रिगेड मुख्यालय पर हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को कश्मीर घाटी में मौजूदा जमीनी हालात की जानकारी दी। इस हमले में 17 जवान शहीद हो गए हैं।सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार इस हमले के मद्देज़र कोई बड़ा बयान जारी कर सकती है और जिसमें पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरना शामिल है।पर्रिकर और जनरल सुहाग ने उरी के आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में कल कश्मीर का दौरा किया था। हथियारों से लैस आतंकियों ने कल सेना के उरी स्थित बेस पर हमला किया था। संदेह है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +