Friday, 9 September 2016

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की भारत सहित विश्व ने की निंदा

उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण की भारत सहित विश्व ने की निंदा

भारत ने उत्तर कोरिया के द्वारा शुक्रवार प्रातः किये गए परमाणु परीक्षण की घोर निंदा की और कहा “उन्होंने (उत्तर कोरिया) फिर अपने अंतरराष्ट्रीय दायित्वों का पालन नहीं किया।”वहीं परमाणु बम परीक्षण की पुष्टि करते हुए उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने अपने पांचवें और संभवतः सबसे शक्तिशाली परमाणु बम का सफल परीक्षण किया है। यह परमाणु बम बैलिस्टिक मिसाइल पर भी रखा जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र और विश्व के अनेक देशों ने इस परमाणु परीक्षण की निंदा की है।दक्षिण कोरिया, जापान और चीन ने भी इस परीक्षण की निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन बताया। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस विषय पर एक महत्वपूर्ण बैठक करने वाला है।भारत ने इस परीक्षण पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने एक बार फिर कोरियाई प्रायद्वीप से परमाणु बम हटाने के उद्देश्य का उल्लंघन किया है जिसका उन्होंने स्वयं समर्थन किया है।भारत ने उत्तर कोरिया से अपील की कि वह ऐसी गतिविधियों से बचे जिनसे पूरे क्षेत्र में शांति और स्थिरता भंग हो । भारत ने विश्व समुदाय को यह भी आश्वासन दिलाया कि वह परमाणु और मिसाइल प्रौद्योगिकी के प्रसार के बारे में चिंतित रहता है।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +