Friday, 9 September 2016

समाज के सभी वर्ग का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार का लक्ष्य मुख्यमंत्री श्री चौहान

समाज के सभी वर्ग का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार का लक्ष्य मुख्यमंत्री श्री चौहान
 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार समाज के सभी वर्ग के विकास के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किसान, मजदूर और कमजोर वर्ग के लिये कई अभिनव योजनाएँ चलायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज शहडोल जिले के बुढ़ार विकासखण्ड की ग्राम पंचायत भठिया में हितग्राही सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में 8000 हितग्राही को राज्य सरकार की विभिन्न योजना के हित-लाभ-पत्र का वितरण किया। इस मौके पर उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह भी मौजूद थीं।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अब प्रदेश में सामान्य वर्ग के गरीब विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिये छात्रवृत्ति उपलब्ध करवायी जायेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीब कल्याण एजेण्डा लागू किया जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये उन्हें कई तरह से मदद पहुँचायी जा रही है। प्रदेश में किसान एक लाख रुपये के ऋण पर बैंक को केवल 90 हजार रुपये वापस करेगा। महिलाओं की तरक्की की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में 23 लाख बालिका को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है। इनके खातों में राज्य सरकार ने 7,900 करोड़ की राशि जमा करवायी है। लाड़ली लक्ष्मी योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है।हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में वर्षों से काबिज लोगों को घर बनाने के लिये भू-अधिकार-पत्र दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना में शहडोल में 79 हजार हितग्राही को आवासीय पट्टों का वितरण किया गया है। गरीब व्यक्ति को मकान बनाने के लिये एक लाख 20 हजार की राशि दी जायेगी। प्रदेश में आने वाले 2 वर्ष में गरीबों के लिये 8 लाख मकान बनाये जायेंगे। जरूरतमंद को पेंशन राशि समय पर मिले, इसके लिये अब हर माह की 10 और 15 तारीख को ग्राम पंचायत की चौपाल में जन-प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति में सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के लिये संचालित कल्याणकारी योजना का लाभ उन्हें समय पर मिलना चाहिये। अगर कोई अधिकारी और कर्मचारी इसमें बाधा पैदा करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जैतपुर महाविद्यालय में आगामी शिक्षा सत्र से एम.ए. और एम.एस.सी. पाठ्यक्रम प्रारंभ करने, कन्या छात्रावास प्रारंभ करने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने मरखीदेवी बाँध और झिरिया नाला पर बाँध बनाने के लिये करीब 30 करोड़ 65 लाख की राशि स्वीकृत किये जाने की बात कही।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +