Saturday, 17 September 2016

मप्र में आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत, पांच घायल

मप्र में आकाशीय बिजली गिरने से सात की मौत, पांच घायल

प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग झुलस गए जिनका उपचार किया जा रहा है।रीवा जिले के चोरहटा थाने के गांव वीरखाम में शनिवार को तेज बारिश हो रही थी, जिससे बचने के लिए गांव के दिनेश पंडित, हरीश बुनकर और उमेश कोल एक मंदिर में छुप गए थे। इसी दौरान मंदिर पर बिजली गिरी, जिससे इन तीनों की ही मौत हो गई। वहीं, पास में मौजूद एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। इसी तरह सागर जिले के खुरई में मझेरा और ग्वारी गांवों में भी शनिवार को बिजली गिरने की घटनाएं हुईं जिनमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिजली गिरने से हताहत सभी ग्रामीण खेतों में उड़द की फसल काट रहे थे, तभी दुर्घटना हो गई। इस हादसे में परमानंद (40), राम बाबू कुर्मी (25) और रामवती अहिरवार (40) की मौत हो गई, जबकि पूजा अहिरवार (16) और रामबाबू खेमरिया (40) घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीहोर जिले के ढाबला माता गांव में भी शनिवार की दोपहर बिजली गिरी जिससे खेत में काम रहे 40 वर्षीय राकेश परमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में राकेश के पास ही काम कर रहे रवि भील और दीपक मालवीय गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए इछावर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, दतिया जिले के बिड़निया गांव में विगत दिनों मलखान आदिवासी की बिजली गिरने से मौत हो गई थी। जनसंपर्क मंत्री ने पीड़ित परिवार के लिए 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की है।तेज गर्मी और उमस के बीच शनिवार को प्रदेश में एक बार फिर मानसून की सक्रियता दिखाई दी। भोपाल मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले कई दिनों से एक सिस्टम आंध्रप्रदेश के काकीनाडा के ऊपर बना हुआ था, जो महाराष्ट्र होते हुए अब प्रदेश में प्रवेश कर गया है। अरब सागर से आ रही नमी तथा दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में बने इस सिस्टम से इंदौर संभाग के अधिकांश क्षेत्रों में, उज्जैन, भोपाल संभाग के अनेक स्थानों तथा जबलपुर, सागर संभाग के कुछ स्थानों पर बारिश हुई।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +