Saturday, 17 September 2016

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राहुल गाँधी ,मनमोहन सिंह ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, राहुल गाँधी ,मनमोहन सिंह ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 66वें जन्मदिन पर शनिवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें बधाई दी है।कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी किसान यात्रा के दौरान शनिवार सुबह ट्वीट करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं मोदी ने उन्हें इसके लिए धन्यवाद दिया। इससे पहले राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों को निशाना बनाया था।इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राज्यसभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद ने भी प्रधानमंत्री मोदी से बात की और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं।राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 67 वे जन्मदिन पर शुभकामनाये और बधाई दी Iश्री मुख़र्जी ने अपने सन्देश में कहा कि, '' आप अपने 67 वे जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाये और बधाई स्वीकार करें I''उन्होंने कहा कि मैं कामना करता हूँ कि यह दिन उस साल कि शुरुआत हो जिसमे आप अपने और देश के लिए नए मुकाम हासिल करे Iउन्होंने श्री मोदी के लिए भी यह भी कामना की कि ईश्वर उन्हें अच्छे स्वास्थय और खुशियोँ प्रदान करे Iउपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जो वेनेज़ुएला में हैं उन्होंने भी श्री मोदी को फ़ोन करके जन्मदिन की बधाई दी I

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +