Thursday, 8 September 2016

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवृत्तमान राज्यपाल श्री यादव को भावभीनी विदाई दी

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवृत्तमान राज्यपाल श्री यादव को भावभीनी विदाई दी


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के निवृत्तमान राज्यपाल श्री रामनरेश यादव को आज यहाँ भावभीनी विदाई दी। श्री यादव आज अपरान्ह स्टेट हेंगर से विशेष विमान द्वारा लखनऊ के लिये रवाना हो गये।इस अवसर पर स्टेट हेंगर में जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री श्री बाबूलाल गौर, महापौर श्री आलोक शर्मा, मुख्य सचिव श्री अंटोनी डिसा, पुलिस महानिदेशक श्री ऋषि कुमार शुक्ला, संभागायुक्त श्री अजात शत्रु श्रीवास्तव, पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी, प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति, सेना के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, राजभवन के अधिकारी, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधनासिंह और गणमान्यजन उपस्थित थे।राज्यपाल रामनरेश यादव को बुधवार को गार्ड ऑफ आॅनर के साथ विदाई दी गई। तबियत खराब होने के कारण वे एंबुलेंस से राजभवन पहुंचे और विदाई समारोह के बाद सीधे एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट से वे विशेष विमान द्वारा लखनऊ रवाना हो गए। गौरतलब है कि तबियत खराब होने के कारण राजधानी के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।यादव की विदाई के बाद प्रदेश के नए राज्यपाल ओपी कोहली का गुजरात सरकार के स्टेट प्लेन से भोपाल आगमन हुआ। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया। कोहली को 8 सितंबर को दोपहर 12:30 बजे मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन शपथ दिलाएंगे। इस समारोह में गणमान्य नागरिकों समेत कोहली के परिजन भी शामिल होंगे। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +