उपराज्यपाल आवास के बाहर मनीष सिसोदिया पर फेंकी गई स्याही!
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर उपराज्यपाल नजीब जंग के आवास के
बाहर स्याही फेंकी गई। मनीष अपनी फिनलैंड यात्रा से रविवार रात ही दिल्ली
लौटे है।मनीष सिसोदिया सोमवार सुबह उपराज्यपाल से मुलाकात करने के लिए
राजनिवास गये थे। वहां करावल नगर से आए एक व्यक्ति ने मनीष सिसोदिया का
विरोध करते हुए उन पर स्याही फेंकी। युवक ने अपना नाम ब्रिजेश शुक्ला और
स्वयं को आरटीआई कार्यकर्ता बताया। उसने कहा कि दिल्ली के लोग बिमारी से जूंझ
रहे हैं और दिल्ली सरकार के मंत्री बाहर घूमने जा रहे हैं। पुलिस ने युवक
को गिरफ्तार कर लिया है।वहीं इस घटना के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा,
“ब्रिजेश शुक्ला ने स्यायी फेंकी, हम स्वास्थ्य और शिक्षा सुधार का काम कर
रहे हैं। विरोधी बस स्याही पर काम कर रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस की घटिया
राजनीति है।“वहीं इस घटना पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुमार
विश्वास ने कहा, “पाकिस्तान ने घर में घुस कर हमारे 20 जाँबाज़ मार डाले।
फ़र्ज़ी राष्ट्रवादियों ने एलजी द्वारा तलब मनीष सिसोदिया पर स्याही फेंक
कर पाक से बदला लिया।”

No comments:
Write comments