Tuesday, 20 September 2016

चीन में बारिश,तूफान से तबाही 35 की मौत, 25 लापता

चीन में बारिश,तूफान से तबाही 35 की मौत, 25 लापता

चीन में पिछले कुछ दिनों में आए तूफान और बारिश के कारण कम से कम 35 लोग मारे गए और 25 अन्य लापता हैं। चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने आज बताया कि चीन के प्रांतीय स्तर के पांच क्षेत्रों में ‘मलाकास’ और ‘मेरांती’ तूफान आने से 29 लोग मारे गए और 15 लापता हैं। चीन में इस साल यह दुनिया का सबसे तेज तूफान है।तूफानों के कारण 14 सितंबर के बाद से शंघाई नगरपालिका और जियांगसु, झेजियांग, फुजियान और जियांग्शी प्रांतों में तेज हवाएं चलीं और बारिश हुई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में कल और आज भारी बारिश होने के कारण कम से कम छह लोग मारे गए और दस अन्य लापता हो गए।पंझीहुआ शहर के कई हिस्से में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, जमीन धंस गयी और एकाएक बाढ़ आ गयी। साथ ही कुछ इलाकों में सडक़ें और घर क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान के कारण कुछ इलाकों में बिजली की आपूर्ति भी ठप हो गयी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +