सहकारिता राज्य मंत्री के निर्देश, हर किसान को मिले फसल बीमा का लाभ
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग में सहकारिता के अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हरेक किसान को मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रमुख सचिव सहकारिता अजीत केसरी और आयुक्त सहकारिता मनीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।
सहकारिता राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा किसानों के व्यापक हित को ध्यान
में रखकर बनायी गयी है, जो उन्हें संकट के समय मदद प्रदान करेगी। उन्होंने
कहा कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की कोताही न की जाये और
किसानों तक इसका लाभ पहुँचाया जाये। श्री सारंग ने विभाग में नवाचार को
लेकर किये जा रहे प्रयास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इसके जरिये हम
एक नई ऊर्जा का संचार कर पायेंगे और सहकारिता से अधिक से अधिक लोगों को
जोड़ सकेंगे।
सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विश्वास सारंग ने आज वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग में सहकारिता के अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ हरेक किसान को मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस मौके पर प्रमुख सचिव सहकारिता अजीत केसरी और आयुक्त सहकारिता मनीष श्रीवास्तव उपस्थित थे।

सहकारिता राज्य
मंत्री ने किसानों को दिये गये ऋण की भी समीक्षा की। उन्होंने खाद-बीज की
उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
No comments:
Write comments