Sunday, 4 September 2016

मप्र में आएगा 1 हजार करोड़ का निवेश , आईटी में 10 हजार युवाओं को मिलेगा

मप्र में आएगा 1 हजार करोड़ का निवेश , आईटी में 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार: शिवराज

मेरी अमेरिका यात्रा उम्मीदों से ज्यादा सफल रही। अन्य कंपनियों के साथ-साथ कुछ आईटी कंपनियों से भी प्रदेश में निवेश के लिए करार हुए हैं। ये कंपनियां प्रदेश में 1 हजार करोड़ का निवेश करेंगी, जिससे प्रदेश के 10 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने यह बात शनिवार शाम को अमेरिका यात्रा से लौटने पर संवाददाताओं से कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में किए गए प्रयासों के फलस्वरूप मध्यप्रदेश विदेशों में एक ब्रांड के रूप में स्थापित हो चुका है और कई विदेशी कंपनियां प्रदेश में निवेश करने के लिए लालायित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी अमेरिका यात्रा के दौरान कुल 25 कम्पनियों से वन-टू-वन चर्चा की गई एवं 100 कम्पनियों ने निवेशक सम्मेलन में भाग लिया। सभी ने मध्यप्रदेश को पूँजी निवेश की दृष्टि से सबसे उपयुक्त प्रदेश बताया।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +