Monday, 15 August 2016

मेनका गांधी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB जवानों को बांधी राखियां

मेनका गांधी ने भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB जवानों को बांधी राखियां

केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने उत्तराखंड के बनबसा में भारत-नेपाल सीमा चौकी का रविवार को दौरा किया और वहां सशस्त्र सीमा बल (SSB) के अधिकारियों और जवानों को राखियां बांधीं.महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ट्वीट किया, 'अधिकारियों और जवानों को राखियां बांधीं. हमें सुरक्षित रखने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. एसएसबी में कई महिला अधिकारी हैं. मैं उनके अनुशासन और प्रतिबद्धता से प्रभावित हुई.'इसी तरह की पहल करने जा रहीं कुछ अन्य मंत्रियों में कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी सियाचीन जाएंगी. वहीं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल भी जवानों को राखियां बांधेंगीवाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण असम में होंगी. खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति और जल संसाधन मंत्री उमा भारती भी जवानों को राखियां बांधेंगी.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +