Sunday, 14 August 2016

मुख्यमंत्री शिवराज ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएँ और बधाई दी। अपने शुभकामना संदेश में भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने वाले अमर शहीदों की स्मृति को नमन करते हुये श्री चौहान ने नागरिकों का आव्हान किया कि वे प्रदेश के नवनिर्माण के लिये अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें और पूरी क्षमता के साथ देश को आगे बढ़ायें। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने नागरिक कर्तव्यों का पूरी कर्मठता के साथ पालन करें।चौहान ने कहा कि स्वतंत्रता के लिये हुये आंदोलन में नागरिकों ने जिस जोश और जुनून का प्रदर्शन किया था आज प्रदेश के विकास के लिये वैसे ही जज्बे की जरूरत है। उन्होंने नागरिको का आव्हान किया कि वे नये संकल्पों के साथ प्रदेश के विकास में जुट जायें।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +