प्रदर्शनों के बीच SAARC सम्मेलन के लिए PAK पहुंचे RAJNATH SINGH
गृहमंत्री राजनाथ सिंह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के
सदस्य देशों के गृहमंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए बुधवार शाम
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे। अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे
राजनाथ सिंह ने पाक गृहमंत्रालय के अतिरिक्त सचिव आमिर अहमद से मुलाकात की।
राजनाथ सम्मेलन में हिस्सा तो लेंगे, लेकिन पाकिस्तान के गृह मंत्री से
द्विपक्षीय मुलाकात नहीं करेंगे।वहीं राजनाथ के इस्लामाबाद पहुंचने से पहले
ही वहां विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी
सड़कों पर आ गए और पाकिस्तान प्रधानमंत्री के सचिवालय, प्रधानमंत्री हाउस,
विदेश मंत्रालय की ओर जाने वाला रास्ता बंद कर दिया।भारत ने पाकिस्तान के
सामने राजनाथ सिंह की सुरक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी। इसके बाद
पाकिस्तान पीएम नवाज शरीफ की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान यह तय किया
गया है कि राजनाथ सिंह को पाकिस्तान में राष्ट्रपति स्तर की सुरक्षा मुहैया
करवाई जाएगी। इसका मतलब है कि राजनाथ की सुरक्षा में 200 कमांडो लगेंगे।
इसमें पाकिस्तान की इलीट फोर्सेस के कमांडो भी होंगे।मुंबई हमले के
मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने राजनाथ को पाकिस्तान न आने की धमकी दी थी और कहा
था कि अगर राजनाथ यहां आते हैं तो वह पाकिस्तान भर में इसका विरोध करेगा।
साथ ही, सलाउद्दीन ने भी राजनाथ के पाकिस्तान दौरे पर सवाल उठाए थे।

No comments:
Write comments