NARENDRA MODI PM के 'दलित प्रेम' पर मचा बबालMAYABATI और AKHILESH YADAV ने साधा निशाना
देशभर में दलितों पर हो रहे ह
हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आ गए हैं.‘’दूसरी ओर
यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ‘’बीजेपी को दिख रहा है कि अब उनका
नुकसान हो रहा है तो पीएम नरेंद्र मोदी इस तरह का बयान देकर अपना बचाव कर
रहे हैं. सभी को पता है अगले साल यूपी में चुनाव है इसलिए मोदी ने इस तरह
का बयान दिया है.’’गोरक्षा के नाम पर दलितों पर हो रहे हमले को लेकर पीएम
मोदी ने रविवार को हैदराबाद में कहा था, ‘’दलितों पर हमला न करें. अगर हमला
करना है तो मुझ पर करें. मुझ पर गोली चलाएं.’’इसके साथ ही पीएम ने कहा
था, ‘’हमें क्या हक मिला है कि हम दलितों को प्रताड़ित करें ? उन्होंने क्या
कम दुख झेले हैं जो अब उन्हें प्रताड़ित किया जाए ? अगर किसी को हमला करना
हैं तो मुझ पर करें, मुझ पर गोली चलाएं, लेकिन दलितों पर नहीं.’’आपको बता
दें कि गोरक्षा के नाम पर बीते दो साल से मुस्लिम और दलित निशाना बन रहे
हैं, लेकिन बीते महीने गुजरात के उना में दलितों पर हुए हमले ने राष्ट्रीय
और अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोरीं, जिसके बाद मोदी सरकार निशाने पर थी. अब
मोदी ने लंबी चुप्पी के बाद पहली बार शनिवार को ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम में
गोरक्षकों को लताड़ लगाई थी और उसके बाद रविवार को भी जमकर कोसा. मोदी ने
रविवार को कहा था कि गोरक्षा के नाम पर हिंसा करने वाले ज्यादा अपराधी हैं.
मले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर घमासान शुरू हो गया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान के बाद उनपर निशाना साधा है.मायावती ने पीएम मोदी को कुंभकर्ण बताते हुए कहा, ‘’दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे. अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जागे

मले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर घमासान शुरू हो गया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी के बयान के बाद उनपर निशाना साधा है.मायावती ने पीएम मोदी को कुंभकर्ण बताते हुए कहा, ‘’दो साल से गोरक्षक मुस्लिमों और दलितों को निशाना बना रहे थे और प्रधानमंत्री मोदी कुंभकर्ण की नींद सो रहे थे. अब वे कुंभकर्ण की नींद से इसलिए जागे
No comments:
Write comments