Monday, 8 August 2016

PRADHAN MANTRI MODI मंगलवार को भाबरा रैली में करेंगे याद करो कुर्बानी कार्यक्रम का शुभारंभ

PRADHAN MANTRI MODI  मंगलवार को भाबरा रैली में करेंगे याद करो कुर्बानी कार्यक्रम का शुभारंभ


भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार, 9 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जन्मस्थली भाबरा (अलीराजपुर) में अमर शहीद को अपने श्रद्धासुमन अर्पित कर एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे। इसी के साथ मध्यप्रदेश में आजादी 70 याद करो कुर्बानी अभियान का शुभारंभ होगा। विशाल रैली में आदिवासी अंचल और समीपवर्ती क्षेत्रों से लाखों लोग नर नारी, युवा, वृद्ध भाग लेंगे। रैली स्थल का पार्टी पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और अलीराजपुर के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने सोमवार को दोपहर में निरीक्षण कर मंच और सभा स्थल की तैयारियों का जायजा लिया।उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में प्रदेश के सभी 29 संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत 230 विधानसभा क्षेत्रों में तिरंगा यात्रा का भव्य कार्यक्रम 15 अगस्त से ध्वजारोहण के साथ आरंभ होगा। एक एक विधानसभा क्षेत्र में विधायक (जहां पार्टी विधायक नहीं है पूर्व प्रत्याशी) के संयोजन में कार्यक्रम निर्धारित किया जा रहा है। तिरंगा यात्राओं का सिलसिला 16 अगस्त से विधिवत प्रदेश के सभी 62926 हजार मतदान केन्द्रों से निर्धारित किया गया है। तिरंगा यात्रा के पूर्व 14 अगस्त को युवा मोर्चा द्वारा मशाल जुलूस निकाले जायेंगे।तिरंगा यात्रा के लिए पार्टी कार्यकर्ता युवा मोर्चा अपने अपने दोपहिया वाहनों पर निर्धारित प्रक्रिया के तहत राष्ट्रीय ध्वज के साथ रैली के रूप में निकलेंगे। वाहन रैली 16 से 20 अगस्त तक हर दिन सुविधानुसार 10-15 कि.मी. का सफर तय कर गांवों, कस्बाई केन्द्रों, नगरों में पहुंचेगी तथा हाट केन्द्रों सार्वजनिक स्थलों पर सभाएं गोष्ठियां आयोजित की जायेगी। देश में एनडीए सरकार के दो वर्ष की सफलतम 70 उपलब्धियों से जन जन को रूबरू कराया जायेगा। इस दौरान शैक्षणिक संस्थाओं में खेल स्पर्धाएं, सभाएं, गोष्ठियां, साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।महिला मोर्चा की बहनें 18 अगस्त को अपने अपने क्षेत्रों में सैनिक, शहीद परिवारों के यहां दस्तक देगी। रक्षासूत्र बांधकर सम्मान करेगी। इसी बीच अपने अपने क्षेत्रों में सांसद संसदीय क्षेत्र और विधायक विधानसभा क्षेत्र में सैनिकों, शहीद परिवारों का सम्मान समारोह आयोजित करेगे। संसदीय क्षेत्र में जनसहयोग, जनता में आजादी के प्रति लगाव पैदा करने वर्तमान पीढी को स्वाधीनता संग्राम की स्मरणीय घटनाओं से रूबरू करने के लिए विचारोत्तेजक कार्यक्रम आयोजित करने के कार्यो का संयोजन सांसद (लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य) और विधानसभा क्षेत्र में विधायकगण करेंगे। जहां आजादी से जुड़े स्थल है, शहीद प्रतिमाएं है उनकी साज संवार की जायेगी।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +