प्रधानमंत्री से मिले सिंधू, साक्षी, दीपा और जीतू राय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान
प्राप्त करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू, महिला पहलवान साक्षी मलिक,
जिमनास्ट दीपा कर्माकर और जीतू राय से मुलाक़ात की। मुलाकात में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभव साझा
किए। मुलाकात के दौरान खेल मंत्री विजय गोयल, पुलेला गोपीचंद और खिलाड़ियों
के माता पिता भी शामिल थे। खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं, ध्यानचंद पुरस्कार
विजेताओं, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं
तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की। मुलाकात के बाद खेल
मंत्री विजय गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने खेल रत्न, ध्यानचंद,
द्रोणाचार्य और तेनजिंग नोर्गे पुरस्कार विजेताओं से मुलाकात की।बैडमिंटन
खिलाड़ी पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक-2016 में बेहतरीन प्रदर्शन किया और देश
के लिए रजत पदक जीता वहीं महिला पहलवान साक्षी मलिक ने देश को कांस्य पदक
दिलवाया। जिमनास्ट दीपा कर्माकर मेडल नहीं जीत पाई थीं लेकिन चौथे नंबर पर
आकर सबका दिल जीत लिया। इससे पहले अपने मन की बात कार्यक्रम के संबोधन में
रियो ओलंपिक में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रशंसा की।
ओलंपिक में रजत पदक विजेता पीवी सिंधु, महिला पहलवान साक्षी मलिक और
जिम्नास्ट दीपा कर्माकर का जिक्र करते हुए उन्होंने, 'हमने जो दो पदक जीते
हैं, वे देश की बेटियां लेकर आई हैं। दो अन्य बेटियां भी हैं, जिन्होंने
अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने फिर साबित किया है कि वे किसी भी मायने में
अन्य लोगों से कमतर नहीं हैं।'

No comments:
Write comments