Sunday, 28 August 2016

मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को न्यूयार्क पहुँचे

मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को न्यूयार्क पहुँचे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश में निवेश आकर्षित करने और अमेरिकन कंपनियों को न्यौता देने के लिये अपनी पाँच दिवसीय यात्रा पर आज न्यूयार्क पहुँचे। श्री चौहान न्यूयार्क में निवेशकों से मध्यप्रदेश में निवेश से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही मध्यप्रदेश में निवेश के अनुकूल वातावरण और नीतियों की जानकारी देंगे।मुख्यमंत्री श्री चौहान के न्यूयार्क पहुँचने पर ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी संस्था द्वारा आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में भव्य स्वागत किया गया। श्री चौहान 29 अगस्त को मध्यप्रदेश में निवेश करने में रूचि रखने वाले निवेशकों और उद्योगपतियों से अलग-अलग चर्चा करेंगे। इनमें दि कौल समूह के श्री राजीव कौल, मास्टर कार्ड की उपाध्यक्ष सुश्री तारा नाथान, जल-प्रबंधन प्रौद्योगिकी की प्रमुख कंपनी एक्सलेम के प्रतिनिधि, एशिया स्पेसिफिक के गवर्नमेंट अफेयर्स के संचालक श्री क्लाउडियो लिलिएनफील्ड, इंडिया फर्स्ट ग्रुप के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री रान सोमर्स, कोका-कोला कंपनी के अंतर्राष्ट्रीय सार्वजनिक मामलों के उपाध्यक्ष श्री माइकल गोल्डजमेन, कस्टमर केयर और सेल्स साइरियस के उपाध्यक्ष श्री माइकल मूर, साइबर सिक्यूरिटी आर्किटेक्चर और आईटी रणनीति के संचालक श्री शैलेन्द्र गुप्ता, एसएनपी टेक्नालॉजी, व्यापार विकास के उपाध्यक्ष श्री सचिन पारिख और सोलर एनर्जी कंपनी के सीईओ श्री गोपाल खार शामिल हैं।मुख्यमंत्री श्री चौहान दो सितम्बर को स्वदेश लौटेंगे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +