Thursday, 25 August 2016

राजधानी भोपाल में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

राजधानी भोपाल में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

राजधानी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महापौर आलोक शर्मा ने शहर के अनेक स्थानों पर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में भाग लिया।
महापौर श्री शर्मा ने गैस राहत एवं सहकारिता राज्यमंत्री विश्वास सारंग के साथ शाहजहाँनाबाद क्षेत्र में निकली श्री लड्डू गोपाल की पालकी का स्वागत किया एवं पालकी को लेकर भी चले इसके साथ ही बरखेड़ी में आयोजित भगवान श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा तथा इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए तथा भगवान श्रीकृष्ण की आरती में भी भाग लिया।
इसके अलावा महापौर श्री शर्मा की उपस्थिति में चौक बाजार क्षेत्र में मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। उक्त अवसरों पर विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष ओम यादव, महापौर परिषद के सदस्य महेश मकवाना, दिनेश यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +