Saturday, 27 August 2016

बिहार में 14 लोगों सहित देशभर में बाढ़ से अबतक 149 की मौत

बिहार में 14 लोगों सहित देशभर में बाढ़ से अबतक 149 की मौत 

बिहार में बाढ़ की वजह से 14 और लोगों की मौत हो गई. जिसके साथ ही इस बार मानूसन में बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 149 पहुंच गई है. इस बीच हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के बाद एक ही परिवार के पांच लोग बह गये.
बिहार में, गंगा नदी अभी भी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि भोजपुर मे सबसे ज्यादा 13 मौतें हो चुकी है.इसमें बताया गया है कि गंगा, सोन, पुनपुन, बुढ़ी गंडक, घाघरा, कोसी और अन्य नदियों में पानी का स्तर बढ़ने की वजह से आई बाढ़ से राज्य के 74 ब्लॉक के 553 पंचायतों के अंतर्गत 2,018 गांवों के 32.51 लाख लोग प्रभावित हुये हैं. हिमाचल प्रदेश में आज तड़के शिमला जिले के रामपुर इलाके में नरेन पंचयत के गवल्डी गांव में बादल फटने के बाद एक ही परिवार के पांच लोग बह गये.

No comments:
Write comments

Recommended Posts × +